अन्य खबर

प्रयागराज: डॉ केपी श्रीवास्तव सोमवार को करेंगे नामांकन

  • प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के मंत्र पर कार्य करने का मेरा संकल्प: डॉ केपी श्रीवास्तव

प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों पर प्रचंड बहुमत देकर लगाकर दूसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम किया है। मुझे सेवा का मौका मिलता है तो प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद का सम्मान सदैव अग्रणी रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य करने का मेरा संकल्प है।

यह बातें इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र प्रयागराज क्षेत्र से भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी डॉ के.पी श्रीवास्तव ने रविवार को पार्टी के जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मेरा गांव में जन्म हुआ है। प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा गांव में हुई थी। गांव और शहर दोनों ही मेरी कर्मभूमि है।

बैठक में मौजूद प्रयागराज सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके यूपी में भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचा है, अब एमएलसी चुनाव में भी इतिहास रचेंगे। उसी तरह अब जनता के प्रतिनिधियों द्वारा भी विजय की मुहर लगाकर 2024 में तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने के संकल्प को मजबूत करेंगे।

इस मौके पर यमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती, गंगापार जिलाध्यक्ष अश्वनी दुबे, कौशाम्बी जिला उपाध्यक्ष धर्मराज मौर्या, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, अवधेश गुप्ता, अमरनाथ यादव, शिवदत्त पटेल, विभूति नारायण सिंह, नरेंद्र देव पाण्डेय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए जीत का संकल्प लिया।

बताया गया कि 21 मार्च को लगभग 11 बजे डॉ के.पी श्रीवास्तव नामांकन करेंगे। भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत सभागार मुख्यालय प्रयागराज में 10 बजे एकत्र होंगे। वहीं से कचहरी की ओर प्रस्थान करेंगे। नामांकन में प्रयागराज, फूलपुर व कौशाम्बी के सांसद, सभी भाजपा विधायक, पार्षद, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

Yuva Media

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button