अन्य खबर

योगी सरकार ने किए आठ IPS अफसरों के किए Transfer, 27 को दिया प्रमोशन का तोहफा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में होने वाले चुनाव से पहले शुक्रवार देर रात आठ वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. राज्य सरकार के आदेश केमुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) साइबर क्राइम के पद पर तैनात रामकुमार अब एडीजी वाराणसी जोन के होंगे. वहीं एडीजी वाराणसी जोन बृजभूषण को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है. जबकि एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र को अब डीजी फायर सर्विस लखनऊ के पद पर भेजा गया है.

इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत हुए एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत को पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन बनाया गया है. जबकि अभी तक पोस्टिंग का इंतजार कर रहे एडीजी सुभाष चंद्र अब एडीजी साइबर क्राइम होंगे. वहीं एडीजी कार्मिक राजकुमार को एडीजी बरेली जोन के पद पर तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस महानिदेशक अग्निशमन सेवा आनंद कुमार अब पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन और सुधार विभाग होंगे. वहीं एडीजीपी पीएसी अजय आनंद को भी एडीजी कार्मिकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

27 आईपीएस अफसरों को नए साल में मिला प्रमोशन का तोहफा

वहीं राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल में 27 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. इसके साथ ही 10 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है. इसके लिए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र को डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है. 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा, मोहित अग्रवाल, जीके गोस्वामी और भजनी राम मीणा को आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोट किया है.

2004 बैच के आईपीएस बने आईजी

इसके साथ ही 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ प्रीतिंदर सिंह, लव कुमार और चंद्र प्रकाश-2 को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोट किया गया है. जबकि एसपी भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, सबराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव और रमेश को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है. ये सभी आईपीएस अफसर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इसके साथ ही 2008 बैच के 13 अन्य एसपी को भी डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है. इनमें सुरेशराव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन. कोलांची, सर्वेश कुमार राणा, श्रीपति मिश्रा, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशोर, विनोद कुमार मिश्रा, बालेंदु भूषण सिंह, देवेंद्र प्रताप नारायण पांडेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पांडेय और राजीव मल्होत्रा शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य की योगी सरका ने 2009 बैच के 10 आईपीएमस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड के वेतनमान पर प्रमोट किया है. इसमें केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार सहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवसंपी चन्नापा, दिनेश कुमार पी, मुनिराज जी, बबलू कुमार और संतोष कुमार सिंह का नाम शामिल है.

Yuva Media

Related Articles

Back to top button