अन्य खबर

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

अधिवक्ताओं पर गलत टिप्पणी के पीछे की मंशा अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता को छीनना है (एडवोकेट ज्योति शुक्ला)

लखनऊ: सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता समाज पर गलत टिप्पणी के विरोध में आम सभा जनरल हाउस व पुलिस प्रशासन चौक एसीपी आई०पी० सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री बृजेश कुमार यादव ने कहा जनपद लखनऊ की समस्त बार एसोसिएशन ने अपर मुख्य सचिव द्वारा दिनांक 15/05/2022 को जारी पत्र क्रम संख्या 5 और 6 का मजबूती से विरोध किया है। क्यों कि क्रम संख्या 5 और 6 का सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज का सम्बोधन इस बात का घोतक है। अधिवक्ता समाज अपने चैम्बर में लड़ाई झगड़ा, मारपीट कर रहा है और सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज जो विवेचना हो रही है,उसको बाधित कर रहा है। जबकि सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज या अधिवक्ता शब्द का प्रयोग नही होना चाहिए। उसमे ये होना चाहिए कि यदि “किसी व्यक्ति द्वारा” तो ये संशोधन होना आवश्यक है। क्यो कि अधिवक्ता बुद्धजीवी है हर जगह उसे कोर्ट अफसर कहकर संबोधित किया जाता है। शासन जब तक इसे वापस नहीं लेगा आन्दोलन जारी रहेगा।
परिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन की प्रत्याशी महामंत्री ज्योति शुक्ला ने जारी शासनादेश पत्र में अधिवक्ताओं पर गलत टिप्पणी को लेकर कहा अधिवक्ताओं के लिए जो टिप्पणी की गई है। यह जो शासनादेश जारी किया है, इसकी आड़ में हम अधिवक्ताओ का अपमान किया गया है। इसके पीछे मंशा अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता को छीनना है। अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रदेश के अधिवक्ताओ के बारे में अपमानजनक जो बातें लिखी है। इसे वापस लिए जाने के लिए लखनऊ जनपद की सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो में रोष व्याप्त है और इसके लिए प्रदर्शन कर विरोध जताया है। साथ ही हम समस्त अधिवक्ता समाज,अधिवक्ता के लिए प्रयोग गलत टिप्पणी की आलोचना करता है।
अधिवक्ता समाज पर हुई गलत टिप्पणी को लेकर लखनऊ के सभी बार एसोसिएशन ने पुरजोर विरोध किया एंव ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष सुनील कुमार द्विवेदी एडोवोकेट, महामंत्री ब्रजेश कुमार यादव एडोवोकेट,वरिष्ठ उपाअध्य्क्ष रजीव  मिश्रा एडवोकेट, उपाअध्य्क्ष सुभाष भारतीएडवोकेट, सचिन गुप्ता एडवोकेट, कनिष्ठ उपाअध्य्क्ष ब्रहमेंन्द्र प्रताप सिंह मौर्य एडवोकेट, संयुक्त मंत्री उत्तम त्रिपाठी एडवोकेट, सै० वारीसुल बारी एडवोकेट, सुरेन्द्र कुमार मौर्या एडवोकेट, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा एडवोकेट, पदाधिकारी ललित मिश्रा, राजस्व बार एसोसिएशन लखनऊ के महामंत्री राजीव कुमार मिश्र एडवोकेट, परिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन उपाअध्य्क्ष अजय शर्मा एडवोकेट, परिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन प्रत्याशी महामंत्री ज्योति शुक्ला एडवोकेट, लखनऊ बार एसोसिएशन उपाअध्य्क्ष अवनीश दिक्षित हनी एडवोकेट, लखनऊ बार एसोसिएशन पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप सिंह एडवोकेट, पुनीत पाण्डेय मोना एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्व बार एशोसिएशन लखनऊ वेद प्रकाश शुक्ला एडवोकेट, सुधीर पाण्डेय एडवोकेट उच्चतम न्यायालय दिल्ली, आरती गुप्ता एडोवोकेट(जिला प्रभारी हिन्दु युवा वाहिनी संगठन) सीमा सिंह एडवोकेट, शिवम पाण्डेय उर्फ चेतन व पवन सिंह एडवोकेट सहित तमाम अधिवक्ता गण शामिल हुए।

Yuva Media

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button