अन्य खबरउत्तर प्रदेश

महामंत्री पद की प्रबल दावेदार ज्योति शुक्ला एडवोकेट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

ज्योति शुक्ला ने सभी अधिवक्ता साथियो के प्रोत्साहन व प्रेमभाव के लिए आभार प्रकट किया।

लखनऊ, परिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन में दिनांक 24 मार्च 2023 को होने वाले चुनाव के लिए शुरू नामांकन प्रक्रिया में महामंत्री पद की प्रबल दावेदार प्रत्याशी ज्योति शुक्ला एडवोकेट ने अपने सैकड़ो अधिवक्ता साथियों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर परिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन के वर्तमान महामंत्री ब्रजेश सिंह चौहान एडवोकेट, अध्यक्ष सुभाष चन्द्र धसमाना एडवोकेट, वर्तमान कोषाध्यक्ष निशा सक्सेना एडवोकेट, पूर्व महामंत्री जगजीत सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य पारुल तिवारी एडवोकेट, पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता दीनानाथ मिश्रा, गौरी मिश्रा एडवोकेट, पुनीत पांडे एडवोकेट, दीपक तिवारी एडवोकेट, अंजू श्रीवास्तव एडवोकेट और अवध बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भूपाल सिंह राठौर एडवोकेट, एंव राजस्व बार एसोसिएशन लखनऊ के महामंत्री राजीव कुमार मिश्र एडवोकेट, पूर्व कोषाध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन अखिल प्रताप सिंह एडवोकेट, पूर्व संयुक्तमंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन कामिनी ओझा एडवोकेट, ब्रजभान सिंह भानू एडवोकेट, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य लखनऊ बार एसोसिएशन जितेन्द्र सिंह एडवोकेट, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य लखनऊ बार एसोसिएशन उदय प्रताप सिंह एडवोकेट ने अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित हुए और मतदान की तैयारियों के लिए उनके पक्ष में समर्थन के लिए आश्वासन दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता डी के बाजपेयी, बी एल नीरज एडवोकेट, नीरज सक्सेना एडवोकेट, सतीश श्रीवास्तव एडवोकेट, सूर्य विजय सिंह एडवोकेट, आद्दया दीक्षित एडवोकेट, प्रियंका मिश्रा एडवोकेट, सपना शर्मा एडवोकेट, अल्पना पांडे एडवोकेट, रिशा मिश्रा एडवोकेट, आरती गुप्ता एडवोकेट, विश्वजीत सिंह एडवोकेट, पवन कुमार सिंह एडवोकेट, विनय कुमार राजपूत एडवोकेट उपस्थित तमाम अधिवक्तागणों ने फूल माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और उन्हे विजयी होने की शुभकामनायें दी। महामंत्री पद की उम्मीदवार ज्योति शुक्ला ने सभी अधिवक्ता साथियो के प्रोत्साहन व प्रेमभाव के लिए आभार प्रकट किया और कहा अधिवक्ताओं की हर समस्या के साथ साथ खड़ी होंगी और वो उनके हर दुख में सुख में हमेशा शामिल होंगी।

Yuva Media

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button