पे अपग्रेडेशन से संबंध त्रुटियों को दूर करने हेतु विचार विमर्श बैठक सम्पन्न हुई।
रेल मंत्री ने शीघ्र ही त्रुटियों हल करने की बात कही

दिल्ली, भारतीय रेलवे के इंजीनियरों के पे अपग्रेडेशन से संबंधित महत्वपूर्ण सभा का आयोजन दिनांक 16 मार्च गुरुवार को नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड सभाकक्ष में संपन्न हुआ। ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के महामंत्री ई० कैलाश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० एस०डी० चतुर्वेदी, संगठन महासचिव ई० शिवकांत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ई० बी०पी० दास, सलाहकार ई० जी०आर० पन्नू, ई० ऐ०के० वर्मा एंव ई० नागेश यादव आदि सभी के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा केंद्रीय राज्य मंत्री बी० टुडू की उपस्थित में भारतीय रेलवे के इंजीनियरों के पे अपग्रेडेशन से संबंध त्रुटियों पर विचार विमर्श कर इन्हे दूर करने के लिए बात हुई। रेल मंत्री ने सभी बातों को ध्यान से सुना और जल्दी हल करने की बात कही और इसके लिए शीघ्र ही एआईआरईफ के नेताओं को दिल्ली आ कर बात करने के लिए कहा। मीटिंग में ई० लोकेश्वर, ई० एम०एम० गौतम, ई० आर०के० शर्मा, ई० विपिन त्यागी, ई० बी० सरित कुमार, ई० एम०के० पांडे, ई० बोबिन मोहन्ती सहित 20 डेलिगेशन ने हिस्सा लिया।