अन्य खबर
रंगारंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ।
वार्षिकोत्सव का मुख्य विषय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होलिकोत्सव रहा।

लखनऊ, सेण्ट वारिस एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित सेण्ट वारिस पब्लिक स्कूल का रंगारंग वार्षिकोत्सव विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव का मुख्य विषय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होलिकोत्सव रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था प्रबंधिका सविता द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ। गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ ही बचचों ने नारी सशक्तिकरण पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसमें शिवन्या, आभा, विराज, जोया, काव्य ‘इत्यादि ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागी बच्चों एवं अध्यापिकाओं को मेडल एवं ट्रॉफीज प्रदान किए गए।