नाना पाटेकर, अनुपम खेर के साथ अभिनय करते दिखेगे लखनऊ के जाने माने समाजसेवी मनोज सिंह चौहान।
इस दौरान निर्देशन की छोटी छोटी बारीकिया सूझ बूझ भी सिखने को मिली

लखनऊ, विवेक अग्निहोत्री व पल्लवी जोशी के निर्देशन मे लगभग तैयार हो चुकी फिल्म द वैक्सीन वार में फिल्म जगत के जाने माने नाम नाना पाटेकर, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी के साथ लखनऊ के जाने माने समाजसेवी मनोज सिंह चौहान भी इस फिल्म मे अभिनय करते नजर आयेंगे। विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने हाल ही मे गजब का धमाल मचाया था। फिल्म ने बाक्स आफिस मे धूम मचा दिया था फिल्म ने लगभग तीन सौ करोड से ज्यादा की कमाई की थी। इस अवसर पर लखनऊ के जाने माने समाजसेवी एंव विजयी विश्व भारती फाउंडेशन के अध्यक्ष, मनोज सिंह चौहान का कहना है कि यह उनकी बालीवुड की पहली फिल्म है। पहली बार मे ही विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म मे काम करना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। लखनऊ में फिल्म की शूटिंग के दौरान हम सब ने बहुत मेहनत की सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे रात तक शूटिंग चलती रही जिन कलाकारो को बचपन से फिल्मी परदे पर देखता आ रहा हु आज वही कलाकार आखो के सामने थे। इस दौरान निर्देशन की छोटी छोटी बारीकिया सूझ बूझ भी सिखने को मिली जहाँ भी गलती होती पल्लवी खुद आकर बताती सीन किस तरह करना है। गौरतलब हो कि समाजसेवी मनोज सिंह चौहान कोरोना काल के समय अपने तमाम समाजसेवी साथियो के साथ लाखो लोगो को खाना व राशन पहुंचा कर सेवा का कार्य किया था इस सराहनीय कार्य के लिए जाने माने समाजसेवी मनोज सिंह चौहान को कोरोना योद्धा के रूप मे सम्मानित भी किया जा चुका है। जब पूरा विश्व कोरोना के डर से थरथर काप रहा था तब समाजसेवी मनोज सिंह चौहान गरीबो को खाना व लोगो को अस्पताल पहुचा कर सेवा कार्य कर रहे थे। समाजसेवी मनोज सिंह चौहान का कहना है कि फिल्म मे वह पत्रकार की भूमिका मे है। फिल्म बेहद अच्छी है यह एक सुपर हिट फिल्म साबित होगी और द कश्मीर फाइल्स का रिकार्ड तोडेगी।