डांस शो में बैटल राउण्ड में शामिल होकर लखनऊ की वंशिका यादव और जाहन्वी गुप्ता ने राजधानी का गौरव बढ़ाया।
जाह्न्वी गुप्ता ने कथक नृत्य में प्रस्तुति किया तो वहीं वंशिका यादव ने लोक(Folk) नृत्य में प्रस्तुति किया।

लखनऊ: सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, लखनऊ की छात्राएं वंशिका यादव (9साल) और जान्हवी गुप्ता (12साल) ने ग्वालियर में आयोजित रियलिटी शो डांसर हिंदुस्तानी में शामिल होकर तमाम डांस राउंड फाइनल कर बैटल राउंड तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। डांस कम्पटीशन के बैटल राउंड तक पहुँच कर इन्होंने मातापिता का तो मान बढ़ाया ही है साथ ही लखनऊ का भी गौरव बढ़ाया है।
जाह्न्वी गुप्ता ने कथक नृत्य में प्रस्तुति किया तो वहीं वंशिका यादव ने लोक(Folk) नृत्य में प्रस्तुति किया। इनके डांस टीचर अमित गुप्ता ने बताया विनायक इंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन हाउस के टीवी रियलिटी शो में जाह्न्वी गुप्ता और वंशिका यादव ने ऑडिशन दिया था जिसके बाद इन्होंने स्टूडियो राउंड प्राप्त किया फिर स्टूडियो ऑडिशन व मेगा ऑडिशन को पार करके बैटल राउंड तक पहुँचने में सफलता प्राप्त की जल्द ही इनके शो टीवी पर दिखाया जाएगा। उत्साह के साथ घरवाले एंव परिवारजन जाह्न्वी और वंशिका को टीवी पर देखने के लिए व्याकुल है।