सुन्नी इण्टर कॉलेज में शिरकत अथितियों ने कॉलेज के प्रबंधतंत्र की जमकर की प्रशंसा।
कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत आने पर उन्होंने टीचर्स और बच्चों की प्रशंसा की और शुभकामनायें प्रदान किया।

लखनऊ, आज विक्टोरिया गंज स्थित सुन्नी इण्टर कॉलेज मे कॉलेज के प्रबंधक मो० फसीह सिद्दीकी के निमंत्रण पर जय प्रकाश निषाद एम० पी० राज्यसभा, अभय प्रताप नारायण सिंह राज्यमंत्री एंव छत्तू राम एम० एल० ए० अथिति स्वरूप शिरकत कर कॉलेज का भ्रमण किया। कॉलेज के मैनेजर मो० फसीह सिद्दीकी, उप-प्रधानाचार्य अनवर क़ादिर, एडवोकेट मो० साद सिद्दीकी एंव टीचिंग स्टाफ और ऑफिस स्टाफ व सभी बच्चों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। मो० फसीह सिद्दीकी ने आये हुए मेहमानों को कॉलेज की उपलब्धियां बताई। जय प्रकाश निषाद और अभय प्रताप नारायण ने कॉलेज की बिल्डिंग और कॉलेज के प्रबंधतंत्र की जमकर प्रशंसा की। कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत आने पर उन्होंने टीचर्स और बच्चों की प्रशंसा की और शुभकामनायें प्रदान किया। साथ ही कहा कि यहाँ अधिक छात्र संख्या देखकर बहुत खुशी हुई, कॉलेज का स्टॉफ भारी संख्या में बच्चों को शिक्षित कर रहा है। बच्चो में शिक्षा ज्ञान एंव बेहतर रिजल्ट दिलाने में कॉलेज का स्टाफ पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है। यह बच्चे देश का भविष्य हैं, कॉलेज की प्रबंध व्यवस्था और सभी टीचर्स की मेहनत लगन से प्रभावित होकर कहा कि ऐसे कॉलेज की हम लोगो से जो भी आर्थिक मदद हो सकेगी वह करेंगे और कॉलेज की उन्नति में हम सब पूरा सहयोग करेंगे।