उत्तर प्रदेश
इनसाइड आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन फर्म का हुआ भव्य शुभारंभ।
फर्म औद्योगिक डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन और मास्टर प्लानिंग के लिए भी काम करेगी

लखनऊ, सेक्टर 8 विकास नगर शॉप नंबर 7 लखनऊ में आज दिनांक 19 मार्च 2023 दिन रविवार को इनसाइड आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन फर्म का शुभारंभ किया गया। फर्म के ओनर शिब्ली अहमद ने बताया फर्म औद्योगिक डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन और मास्टर प्लानिंग के लिए भी काम करेगी तो वहीं फर्म की सहसंयोजक उजमा ज़की ने बताया फर्म का उद्देश्य सुंदरीकरण के साथ कुछ नया बनाने की इच्छा से प्रेरित है। इस अवसर पर तमाम गणमान्य अथिति उपस्थित हुए, जिसमें मुख्य रूप से परिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में महामंत्री पद की प्रबल दावेदार ज्योति शुक्ला एडवोकेट, राजस्व बार एसोसिएशन के महामंत्री राजीव कुमार मिश्र शुभारंभ अवसर पर शामिल होकर हर्ष जताते हुए शुभकामनायें दी।