अधिवक्तागणो के साथ लगातार दुर्व्यवहार व न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओ ने जताया विरोध।
उच्च न्यायालय ने अधिवक्ताओं के अधिकारों पर पाबन्दी लगाने का आदेश पारित किया है

लखनऊ, आज दिनांक 10-04-2023 को एक आवश्यक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवल किशोर एडवोकेट की अध्यक्षता तथा महामंत्री राजीव कुमार मिश्र एडवोकेट के संचालन में राजस्व बार एसोसिएशन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें कानपुर के जिला जज संदीप जैन के आचरण एवं व्यवहार तथा अधिवक्तागणों के प्रति अमर्यादित भाषा शैली व विधि विरूद्ध तरीके से न्यायिक सिद्धान्तों के विरूद्व जानबूझकर आदेश पारित किये जाने के कारण अधिवक्तागणों में अत्यधिक आक्रोश व्याप्त है। कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा की जा रही हड़ताल के विरूद्व उच्च न्यायालय ने अधिवक्ताओं के अधिकारों पर पाबन्दी लगाने का आदेश पारित किया है, जिसके विरोध में प्रदेश की अधिकतम बार एसोसिएशन के द्वारा हो रहे विरोध का राजस्व बार एसोसिएशन लखनऊ द्वारा पूर्णरूप से समर्थन किया गया। राजस्व बार एसोसिएशन लखनऊ और अवध बार एसोसिएशन लखनऊ, कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे आन्दोलन में पूरी तरह से साथ में है। कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा जारी प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसमें प्रदेश के समस्त बार संघो के अध्यक्ष व मंत्रियों का एक प्रादेशिक सम्मेलन दिनांक 12 व 13 अप्रैल 2023 को कानपुर बार एसोसिएशन के प्रांगण में आहूत किये जाने का निर्णय लिया गया है तथा यह भी अनुरोध किया गया है, कि आगामी दिनांक 12 व 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी बार संघ अपने अपने जिले में उक्त आंन्दोलन में अपनी सहभागिता करके न्यायिक कार्य से विरत रहेगें।
राजस्व बार एसोसिएशन लखनऊ के महामंत्री राजीव कुमार मिश्र एडवोकेट ने इस बारे में बताया कि कानपुर के जिला जज संदीप जैन के द्वारा कानपुर के अधिवक्तागणो के साथ लगातार दुर्व्यवहार व न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण कानपुर बार एसोसिएशन के द्वारा किये जा रहे आन्दोलन की राजस्व बार एसोसिएशन भूरि-भूरि प्रशंसा करता है एवं हम सभी अधिवक्तागण इस अत्यावश्यक एवं न्याय प्रिय आन्दोलन में कानपुर बार एसोसिएशन के साथ हैं। इसी कड़ी में राजस्व बार एसोसिएशन द्वारा हो रहे आन्दोलन के समर्थन में आज दिनांक 10-04-2023 को न्यायिक कार्य से पूर्णतया विरत रहने का प्रस्ताव किया गया। साथ ही कानपुर बार एसोसिएशन के द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन के समर्थन में आगामी दिनॉक 12-04-2023 व 13-04-2023 को भी सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेगे तथा आन्दोलन का पूर्ण सहयोग करेगें।