अन्य खबर

दक्षिण अफ्रीका का खतरनाक B.1.1.529 कोविड वेरिएंट दुनिया में फैलना शुरू, इजरायल में मिला पहला केस

दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना वायरस का बेहद घातक वेरिएंट B.1.1.529 दुनिया में फैलना शुरू हो गया है. इजरायल में इस नए वेरिएंट का पहला मामला दर्ज किया गया है. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मलावी (अफ्रीकी देश) से यात्रा करके आए एक व्यक्ति को नए वेरिएंट से पॉजिटिव पाया गया है (South Africa New Covid Variant). जबकि दो अन्य यात्रियों का भी इससे संक्रमित होने का संदेह है. मंत्रालय का कहना है कि इन लोगों का कोविड टीकाकरण पूरा हो गया है. इनके टीकाकरण से जुड़ी जानकारी की फिलहाल पुष्टि की जा रही है.

इससे कुछ देर पहले खबर आई थी कि इसी नए वेरिएंट का पता चलने के बाद इजरायल ने सात अफ्रीकी देशों के यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अत्यधिक म्यूटेंट वेरिएंट B.1.1529 की रिपोर्ट्स के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) और स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होर्विट्ज (Nitzan Horwitz) ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका, लेसोथो, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक, नामीबिया और इस्वातिनी को ‘रेड लिस्ट’ वाले देशों के तौर पर सूचीबद्ध करने का फैसला लिया है.

इजरायल लौटने वाले लोग क्वारंटीन होंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है, ‘इन देशों के लोग इजरायल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.’ वहीं इन देशों की यात्राओं से स्वदेश लौटने वाले इजरायली नागरिकों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा. फिर भले ही उनका पूरा टीकाकरण हो गया हो (B.1.1.529 Variant Cases in Israel). बयान में कहा गया है, इन लोगों का क्वारंटीन तब ही खत्म होगा, जब इनकी पीसीआर रिपोर्ट दो बार निगेटिव आएगी. जांच से इनकार करने वाले यात्रियों को 12 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा. बचाव के उपाय अपनाए जाने के बाद इजरायल ने नए वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि की है.

वेरिएंट पर डब्ल्यूएचओ करेगा जरूरी बैठक

दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने नए कोविड-19 वेरिएंट का पता लगाया है और अभी भी इसके प्रभावों का अध्ययन कर रहे हैं. इस वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) शुक्रवार को एक बैठक करने वाला है. संगठन इस समय B.1.1.529 पर नजर रखे हुए है (WHO on New South African Variant). इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि बहुत अधिक बदलाव से पैदा हुए वेरिएंट को ‘चिंतित करने वाले वेरिएंट’ की सूची में डाला जाए या नहीं. संगठन की एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि अबतक मिली जानकारी के मुताबिक यह वेरिएंट सबसे अधिक बदलाव की वजह से उत्पन्न हुआ है.

दक्षिण अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध

यूरोपीय संघ का कहना है कि वह इस नए वेरिएंट के प्रसार का मुकाबला करने के लिए दक्षिणी अफ्रीका से आने वाली उड़ानों को रोकना चाह रहा है. यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन (Ursula von der Leyen) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने ‘सदस्य देशों को दक्षिण अफ्रीका से हवाई यात्रा रोकने का प्रस्ताव दिया है.’ जर्मनी भी दक्षिण अफ्रीका से यात्रा पर प्रतिबंध लगाएगा. ये जानकारी यहां के एक मंत्री ने दी है. इसके अलावा इटली उन लोगों के लिए सीमा बंद करेगा, जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और 6 अन्य देशों में गए हैं.

Yuva Media

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button