अन्य खबर

सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा के पांचवे चरण समाप्त हुआ

प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव जी के नेतृत्व में जारी सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा के पांचवे चरण के अंतिम दिन कारवां के जिला आजमगढ़ , अंबेडकरनगर होते हुए अयोध्या पहुंचने पर रथयात्रा का समापन हो गया।शिवपाल यादव ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाने के लिए समान विचारधारा वाले सभी सेकुलर दलों को साथ आना चाहिए। सपा हमारी प्राथमिकता है, लेकिन हमारी तैयारी उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं को जीतने की है। हमारी सरकार आने पर किसानों के लिए एमएसपी सुनिश्चित करने, प्रत्येक परिवार से एक बेटा एक बेटी को सरकारी नौकरी, ग्रेजुएट युवाओं को 5 लाख रूपये, तीन सौ युनीट बिजली मुफ्त दी जाएगी।वहीं लखनऊ जिलाध्यक्ष श्री रंजीत यादव ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है।प्रदेश में चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है।वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान गरीब जनता बेसहारा छोड़ दिया गया।प्रसपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को भोजन,ठहरने एवं दवाओं सहित हरसंभव मदद करने का काम किया।आप सभी सम्मानित जनता से अपील है कि 2022 में शिवपाल यादव जी के हाथों को मजबूत करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग एवं समर्थन कीजिए।आज यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाला लोधी,लखनऊ जिलाध्यक्ष एवं प्रत्याशी 169 बीकेटी विधानसभा श्री रंजीत यादव,लोहिया वाहिनी लखनऊ जिलाध्यक्ष श्री जयसिंह यादव बब्बू, जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी/मीडिया प्रभारी संदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश बाबा, जिला उपाध्यक्ष रामसमुझ यादव, जिला सचिव गोपाल कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य रिंकू रावत सहित हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Yuva Media

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button